नई दिल्ली, 29 मई 2025: भारत को पहली बार खिताब दिलाने वाली Miss Grand International Rachel Gupta 2024 ने एक बड़ा और चौंकाने वाला फैसला लिया है। उन्होंने अपने क्राउन को आधिकारिक तौर पर लौटाने की घोषणा की है। Instagram post करके Rachel Gupta ने बताया की यह कदम उन्होनें झूठे वादों, मानसिक शोषण , और खराब माहौल की के कारण लिया है । वो वो काफी मानसिक तनाव झेल रही थी । जिसकी वजह से उन्होनें ये कदम लेने का निर्णय लिया है ।
ये फैसला न सिर्फ भारत देश बल्कि सभी इस तरह की जो अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिताएं होती हैं उनके लिए ये एक बहुत बड़ा झटका है । और प्रतियोगिताओं की संस्थाओं और संगठनों पर एक प्राशन चिन्ह है । इए जानते हैं इस पूरे विवाद की पूरी कहानी…
कौन हैं Rachel Gupta?
Rachel को उनकी खूबसूरती, बुद्धिमत्ता और आत्मविश्वास के लिए जाना जाता है । वो सुन्दर होने के साथ साथ एक बुद्धिमान पर्सनलिटी है । उन्होंने अपनी पहली ही कोशिश में भारत को इंटरनेशनल क्राउन दिलाकर इतिहास रच दिया था ।
-
जन्म: 23 जनवरी 2004, पटियाला, पंजाब
-
एजुकेशन: बीबीए (BBA), साथ में मॉडलिंग करियर
उपलब्धियां:
- Miss Super Talent of the World 2022 (दक्षिण कोरिया)
- Miss Grand India 2024
- Miss Grand International 2024 (पहली भारतीय विजेता)
क्यों लौटाया Rachel ने अपना Miss Grand International ताज?
Rachel ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा:
“मैंने यह ताज इसलिए नहीं पहना था कि मैं चुप रहूं। मैं अपनी आत्मा को शांत रखने के लिए यह कदम उठा रही हूं।”
उनके आरोपों में शामिल हैं:
-
आयोजन समिति की ओर से मानसिक दबाव और बुरे व्यवहार
-
वादों को पूरा न करना (जैसे इंटरनेशनल अपॉइंटमेंट्स और ब्रांडिंग डील्स)
-
काम का बोझ, लेकिन अधिकारों और फ्रीडम की कमी
-
“Toxic Environment” और partial treatment
Miss Grand International Organization ने क्या कहा?
MIG (Miss Grand International) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि Rachel को terminate कर दिया गया क्योंकि वह बार-बार नियम तोड़ रही थीं।
उन पर लगे मुख्य आरोप:
-
बिना इजाजत मॉडलिंग और एक्टिंग असाइनमेंट करना
-
Contract की शर्तों का उल्लंघन
हालांकि Rachel ने इसे गलत बताते हुए कहा कि उन्हें मजबूरी में ऐसा करना पड़ा क्योंकि ऑर्गेनाइजेशन ने कोई सपोर्ट नहीं दिया। जिसकी वजह से उन्हें ये कदम उठाने पड़े । और अंत में ये खिताब भी वापिस लौटना पड़ा ।
नया Miss Grand International 2024 कौन?
Rachel के इस्तीफे के बाद, अब Philippines की CJ Opiaza को नया Miss Grand International 2024 चुना गया है। यह पहली बार है जब Philippines ने यह खिताब जीता है।
सोशल मीडिया पर Rachel को जबरदस्त समर्थन
Rachel सोशल मीडिया पर काफी प्रसिद्ध चेहरा हैं और उनके काफी फॉलोवर्स हैं जिसमें इंस्टाग्राम पर अभी तक उनके 1.4 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं । Rachel के ताज लौटाने के बाद सोशल मीडिया पर #JusticeForRachel ट्रेंड करने लगा है । हजारों लोग उनके समर्थन में पोस्ट कर रहे हैं और MGI ऑर्गेनाइजेशन के खिलाफ जांच की मांग कर रहे हैं।
क्या यह सिर्फ एक विवाद है या मॉडलिंग इंडस्ट्री की सच्चाई?
Rachel का मामला पहली बार नहीं है जब किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में “शोषण” और “वादाखिलाफी” की बात सामने आई है। यह इंडस्ट्री की अंधेरी सच्चाई को उजागर करता है, जहां ग्लैमर के पीछे कड़वी हकीकत छिपी होती है।
Rachel के इस कदम ने यह साबित कर दिया कि अब महिलाएं चुप नहीं बैठतीं। वे अपने हक और इज्जत के लिए खड़ी हो रही हैं।
Rachel Gupta जल्द ने साझा की पूरी कहानी
Rachel ने अपने पोस्ट के अंत में लिखा था कि वो जल्द ही एक वीडियो के ज़रिए पूरी सच्चाई सामने लाएंगी, जिससे लोग जान पाएंगे कि पर्दे के पीछे क्या कुछ हुआ। अब वो विडिओ या चुका है ।
Rachel Gupta का ताज लौटाना केवल एक व्यक्तिगत निर्णय नहीं बल्कि एक आंदोलन है — एक ऐसा कदम जो आने वाली पीढ़ियों की आवाज़ बन सकता है। भारत की इस शेरनी ने न केवल ताज जीता, बल्कि सम्मान और आत्मसम्मान के लिए लड़ने की मिसाल भी कायम की।
ऐसी ही ताज़ा और विस्फोटक खबरों के लिए जुड़े रहें newstop.in
रोज़ाना राजनीति, मनोरंजन, ऑटो, टेक और वायरल न्यूज़ के लिए हमसे जुड़े रहें।