उत्तर प्रदेश के Greater Noida के उची दनकौर गाँव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। दरअसल, एक युवक जिसका नाम दीपक है उनके बैंक अकाउंट जो की Kotak Mahindra का बताया जा रहा है उसमें अचानक इतनी बड़ी रकम आ गई कि गिनती करना भी मुश्किल हो गया। युवक रकम देख कर हैरान और परेशान हो गया। और उसने तुरंत इस मामले में बैंक जाकर बात की जो राशि युवक के खाते में मोबाइल स्क्रीन पर नजर आई वो राशि राशि थी:
₹10,01,35,60,60,00,00,00,00,00,01,00,23,56,00,00,00,00,299
इतनी बड़ी रकम देखकर खुद युवक भी हक्काबक्का रह गया। रिपोर्ट के मुताबिक, यह राशि एक अरब, 13 लाख, 55 हजार करोड़ से भी कहीं ज्यादा बैठती है — यानी जितना कई देशों की सालाना GDP भी नहीं होती उतनी राशि एक 20 वर्षीय युवक के खाते में दिखाई देना आम बात तो नहीं है ।
तकनीकी गड़बड़ी या कुछ और?
रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला दरअसल एक तकनीकी खामी (Technical Glitch) का है। बैंक की जांच में सामने आया कि यह रकम असली नहीं थी, बल्कि कुछ सेकंड्स के लिए तकनीकी कारणों से स्क्रीन पर दिखाई दी। इसके तुरंत बाद बैंक ने उस खाते को फ्रीज़ कर दिया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। और बैंक ने बताया की ये राशि बैंक के सिस्टम में नहीं है । जबकि उसके बाद भी युवक की mobile banking एप पर ये राशि दिखाई दे रही है ।
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
इस हैरान करने वाली घटना का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। लोग इसे देखकर मजेदार कमेंट्स करने लगे — कोई बोला, “भाई अम्बानी को भी पीछे छोड़ दिया,” तो किसी ने लिखा, “अब तो नौकरी छोड़ दो!” कुछ यूजर्स ने तो भारत के डिजिटल बैंकिंग सिस्टम की सुरक्षा पर सवाल भी उठाए। और कई तो इसे किसी तरह का cyber attack तक मान रहे हैं । या आशंका जता रहे हैं ।
बैंक ने दी सफाई
बैंक की ओर से स्पष्ट किया गया है कि ग्राहक के खाते में किसी भी तरह की धनराशि नहीं ट्रांसफर की गई थी और यह पूरी तरह से एक सिस्टम एरर था, और ये राशि सिर्फ युवक की मोबाईल बैंकिंग एप में ही दिखाई दे रही है बैंक के रिकार्ड में ये राशि दर्ज नहीं है । और न ही पैसे का लेन देन का रिकार्ड है । इसलिए ये सिर्फ एक error है । जिससे किसी का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
इस तरह की घटनाएं भले ही मज़ेदार लगें, लेकिन यह डिजिटल सिस्टम्स की संवेदनशीलता को भी उजागर करती हैं। जरूरी है कि बैंकिंग सिस्टम्स को और अधिक सुरक्षित और फुल-प्रूफ बनाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी तकनीकी गड़बड़ियों से बचा जा सके। और कई लोगों का कहना है की युवक की भावनाओं को आहत करने वाली घटना है ।