Dolly Chawla ने Tum Se Tum Tak में Meera का किरदार निभाया – जानिए क्या है इस रोल की खास बात

Dolly Chawla as Meera in Zee TV’s Tum Se Tum Tak
Rate this post

मुंबई, 1 अगस्त 2025 – टेलीविजन की दुनिया में एक बार फिर से एक नया चेहरा धमाल मचाने को तैयार है । और ये चेहरा आजकल बहुत चर्चा में है । और ये चेहरा और कोई नहीं हम बात कर रहे हैं । बेहद खूबसूरत अभिनेत्री डॉली चावला (dolly Chawla) की जो आजकल Zee TV के नए सीरियल तुम से तुम तक (tum se Tum tak) में अपने किरदार मीरा को लेकर काफी सुर्खियों में हैं । और इसी से जुड़ी खबर आपके लिए आज लेकर आए हैं ।

इस बेहतरीन सीरियल में dolly Chawla एक मजबूत लेडी के रोल में हैं । लेकिन इसमें ट्विस्ट है क्योंकि वो एक possesive पर्सनेलिटी वाली महिला मीरा का किसदार अदा कर रही हैं । इस किरदार में वो अपने बॉस आर्या (शरद केलकर) की देखभाल में पूरी शिदत और ईमानदारी से समर्पित हैं । मीरा अपने बॉस की life में पूरी जिम्मेदारी के साथ उनकी दिनचर्या और उनके स्वास्थ्य का खयाल रखती हैं । बॉस की दवाइयां, ऑफिस, और उनकी निजी जिंदगी की छोटी बड़ी हर स्थिति में उनका ख्याल रखती हैं । बॉस के खाने पीने से लेकर उनकी पूरी दिनचर्या की चिंता करती हैं मीरा । लेकिन मीरा को तब झटका लगता है जब उनके ऑफिस में एक नई एंट्री होती है । जिसका नाम होता है अनु ( निहारिका चौकसे) की । इसके बाद मेरा की शांति का बांध टूट जाता है । और वो परेशान हो जाती हैं ।

मीरा जैसा किरदार पहली बार

अब dolly Chawla ने इस किरदार पर खुलकर बात करते हुए कहा कि ये किरदार बेहद ही चुनौतीपूर्ण और कठिन है । उन्होंने कहा कि ये किरदार मेरी असल जिंदगी और स्वभाव से बिल्कुल विपरीत है । वो जिंदगी में शांत और संतुलित हैं । और उन्हें किसी की life में किसी तरह का दखल देना पसंद नहीं है । लेकिन यहां इस किरदार में सब कुछ विपरीत है । क्योंकि मीरा एक अधिकार जताने वाली बिल्कुल ही प्रोटेक्टिव और दूसरों से जलन करने वाली महिला है । जो उनके असल जीवन से बिल्कुल अलग है । इसलिए ये किरदार बेहद चुनौतीपूर्ण है । लेकिन ये किरदार उनके लिए एक चुनौती के साथ साथ एक नया अनुभव और सीखने मौका है ।

See also  RBI ने जारी किया नया 10-वर्षीय बॉन्ड — 2021 के बाद सबसे निचला स्तर

dolly Chawla ने क्यों चुना ‘तुम से तुम तक’?

जब डॉली से पूछा गया कि उन्होंने इस शो को क्यों चुना, तो उन्होंने कहा,
“जब प्रोडक्शन हाउस से कॉल आया तो मैं बहुत एक्साइटेड थी। ये मेरे लिए परिवार जैसा है। किरदार जब बताया गया, तो लगा कि यह मेरी अभिनय क्षमताओं को एक नई दिशा देगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि,
“यह शो पहले से सात भाषाओं में बनाया जा चुका है। ऐसे में प्रदर्शन का दबाव तो है, लेकिन हिंदी में इसे निभाना मेरे लिए गौरव की बात है।”

Tum se Tum tak सीरियल की थीम: उम्र में फर्क लेकिन दिल से जुड़ाव

Tum Se Tum Tak की कहानी दो अलग उम्र के इंसानों – आर्या और अनु – के बीच पनपती एक खास बॉन्डिंग पर आधारित है। जिसमें उम्र में फर्क है लेकिन दिलों में जुड़ाव है । कुछ इसी तरह से इस कहानी को प्रस्तुत करने की कोशिश सीरियल में की गई है इस पर डॉली कहती हैं:
“प्यार की कोई उम्र नहीं होती। असल जीवन में भी हम देखते हैं कि दिल जुड़ते हैं, उम्र नहीं। इसी सोच को दर्शाता है ये शो।” 

Tum se Tum tak सीरियल से जुड़ी खास बातें:

इस सीरियल Tum se Tum tak का  प्रोडक्शन हाउस: स्टूडियो एलएसडी (Studio LSD) है।  और प्रोड्यूसर्स: प्रतीक शर्मा और पार्थ शाह हैं । जो जाने माने प्रोड्यूसर्स हैं । और काफी काम कर चुके हैं ।

इस शो के मुख्य कलाकार: शरद केलकर (आर्या), निहारिका चौकसे (अनु), dolly Chawla (मीरा) हैं ।

Tum se tum Tak शो का प्रसारण चैनल: Zee TV पर हो रहा है । और इस शो का टेलीकास्ट टाइम: सोमवार से शनिवार, रात 9 बजे है ।

See also  कैसे वॉरेन बफेट ने $13 अरब कमाए, जब बाकी निवेशक घाटे में डूबे

dolly Chawla का आत्मविश्वास और उम्मीद

dolly Chawla को अपने दर्शकों से पूरी उम्मीद है कि जैसे उन्होंने उनके पिछले किरदारों को सराहा, वैसे ही वे ‘मीरा’ को भी पसंद करेंगे। और इस किरदार को भी उतना ही या उससे अधिक प्यार देंगे जैसे पहले देते आए हैं । 
“मीरा निगेटिव हो सकती है, लेकिन उसके पीछे की भावना को समझना ज़रूरी है। वो बस अपने बॉस की केयर करती है – शायद कुछ ज्यादा ही। लेकिन यही एक्सट्रीम इमोशन ही इसे दिलचस्प बनाता है।” और आप सभी इस शो से dolly chawla को एक अलग तरह के अंदाज में देख पाएंगे जो उनकी असल जिंदगी से बिल्कुल ही भिन्न है । इसलिए ये दर्शकों के लिए भी एक नया और दिलचस्प अनुभाग रहेगा ।

ऐसी और वायरल और अनोखी खबरों के लिए पढ़ते रहिए – Newstop.in